Pakistani Players invite Indian Taxi Driver for Dinner when he refused to take money|वनइंडिया हिंदी

2019-11-26 27

It’s always heartwarming to see a warm gesture returned with a kind one. And one such story of an Indian cabby and Pakistan cricket players is touching the hearts of people around the globe. During the first Test between visitors Pakistan and Australia being played at the Gabba, ABC radio presenter Alison Mitchell in a conversation with former Australia pacer Mitchell Johnson, narrated the story of a taxi driver. Mitchell encountered the driver on her way to the stadium ahead of the fourth day’s play.

ब्रिस्बेन में पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी, यासिर शाह, इमरान खान, मोहम्मद मुसा और नसीम शाह को ‌डिनर के लिए इन्डियन रेस्टोरेंट में जाना ‌था. भारतीय कैब ड्राइवर ने पाकिस्तानी टीम के होटल से इन खिलाड़ियों को लिया और रेस्टोरेंट तक ले गए. जब उन्हें मालूम चला कि वह क्रिकेटर हैं, तो कैब ड्राइवर ने उनसे किराया नहीं लिया. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने साथ डिनर करने के लिए आमंत्रित किया. शाहीन शाह अफरीदी ने उस टैक्सी ड्राईवर के साथ एक सेल्फी भी ली.

#PakistanTeam #ShaheenAfridi #PCB #TaxiDriver